Nagpur Crime : केक विक्रेता ने कर दी सब्जी विक्रेता की हत्या ; दुकान के सामने दुकान लगाने को लेकर हुआ था विवाद

30 Nov 2023 16:50:07
 
nagpur-crime-cake-seller-murder-case - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : पारडी- पूनापुर रोड पर मंगलवार रात एक केक विक्रेता ने लाठी से हमला कर सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी । मामूली बात को लेकर हुए विवाद में यह हत्या होने की चर्चा है। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सब्जी विक्रेता प्रभु दयाल भैया लाल सराटे (45)प्लॉट नंबर 10,घटाटे नगर पारडी बताया जा रहा है जबकि आरोपी गजानन प्रहलाद वाडनकर (36)पारडी है। पारडी पूनापुर रोड पर गजानन की केक कलर्स नाम से केक की दुकान है। उसकी दुकान के बाजू में ही प्रभु दयाल पिछले 4 साल से सब्जी की दुकान लगाता था। मंगलवार रात आरोपी की दुकान के आगे ही प्रभु दयाल ने अपनी सब्जी की दुकान लगाई थी जिसके चलते उनकी आपस में मामूली बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसी दौरान तैश में आकर आरोपी गजानन ने पास पड़ी लकड़ी के डंडे से प्रभु दयाल के सिरपर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।हालांकि बाद में आरोपी स्वयं प्रभु दयाल को इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी गजानन वाडनकर को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0