Nagpur : महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई

30 Nov 2023 14:11:17

jyotiba-phule-memorial-celebration-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : हाल ही में लक्ष्मी नारायण नगर 3, हुडकेश्वर रोड पर रूपेशजी भोने द्वारा क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र भगत ने की। मुख्य रूप से चेतनजी कोवले, पवनजी तामगाडगे उपस्थित थे।
 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर से बाबारावजी भोसले, आकाशजी ठाकरे, शेर सिंह रहांगडाले, महादेवरावजी भोने, रवीन्द्रजी लेंडगुले, सुभाषजी कापसे, कृष्णाजी सातिकोसरे, रामभाऊ गाटकिने, घनश्यामजी लांजेवार तथा बस्ती के नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का परिचयात्मक भाषण चेतनजी कोवले ने दिया। कार्यक्रम का सञ्चालन और धन्यवाद ज्ञापन रूपेशजी भोने ने दिया। जलपान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Powered By Sangraha 9.0