भवन्स के छात्र की गड्ढे में गिरने से मौत; परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

    03-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-school-student-tragedy - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : शहर के प्रसिद्ध भारतीय विद्या भवन स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र नए स्कूल भवन के लिए खोदे गए गड्ढे में फुटबॉल खेलते समय गिर गया और सिर पर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे घटी। मृत छात्र का नाम सारंग होमेश्वर नागपुरे (8) है वह जयताला निवासी है । सारंग नागपुरे कलमेश्वर के पास आष्टी गांव में स्थित भारतीय भवन्स स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार दोपहर को 'लंच ब्रेक' के समय बच्चे स्कूल के मैदान पर फुटबॉल खेल रहे थे। सारंग भी उसी मैदान में खेल रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ एक कोने में ऐसे स्थान पर खेल रहा था जहां निर्माणाधीन इमारत थी। खेलते समय फुटबॉल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। वहां पानी भी बहुत था। फुटबॉल गड्ढे में गिर गया। सारंग भी भागते भागते उस गड्ढे में गिरा तभी एक पत्थर उसके सिर से टकराया।
 
सारंग गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। काफी समय तक यह घटना सामने नहीं आई। आखिरकार बच्चों ने स्कूल के स्टाफ रूम में बैठे शिक्षक को घटना के बारे में बताया। शिक्षक गण गड्ढे की ओर भागे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सारंग को बेहोशी की हालत में नागपुर के एलेक्सिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
 
अन्य छात्रों में दहशत
 
सभी छात्रो ने बेहोश सारंग को गड्ढे से बाहर निकालते हुए देखा। इसके बाद भवन्स स्कूल में सारंग की मौत की सूचना मिली और यह सूचना अन्य छात्रों तक पहुंची। इससे कई छात्र दहशत में आ गए। साथ ही इस घटना से अभिभावकों में भय का माहौल बन गया। कुछ छात्रों ने सारंग की मौत के कारण स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के गैरजिम्मेदार रवैये को इस दुखद घटना का कारण बताया है।