Uttarakhand Tunnel Rescue Operation: 'मिशन जिंदगी' में नागपुर की डब्ल्यूसीएल टीम ने निभाई अहम भूमिका

29 Nov 2023 14:34:00
 
uttarakhand-tunnel-rescue-operation-nagpur-wcl-team - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : उत्तराखंड के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों 400 जवानों और 50 विशेषज्ञों की मदद से सफ़लतापूर्व बाहर निकाल लिया गया है. मजदूरों को बचाने में नागपुर स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला खनन उपक्रम वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने भी अहम भूमिका निभाई है.
 
'मिशन रानीगंज' की तरह ही अपनाया गया तरिका
 
1989 में पश्चिम बंगाल की रानीगंज खदान में बचाव अभियान के दौरान अपनाया गया तरिका ही इस उत्तराखंड मिशन में काम आया. टीम ने गैस डिटेक्टरों का उपयोग किया जो हर खदान बचाव अभियान में किया जाता है। हर बार जब डिटेक्टरों ने ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट का संकेत दिया, तो मजदूरों को आसानी से सांस लेने में मदद करने के लिए खुले सिरे पर बड़े पंखे शुरू कर दिए गए। कोल इंडिया लिमिटेड को सिल्कयारा में बचाव अभियान में अन्य एजेंसियों के साथ शामिल किया गया था। डब्ल्यूसीएल सीआईएल की सहायक कंपनियों में से एक है। इसका बचाव विभाग, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित है, ने उत्तराखंड मिशन में सीआईएल की टीम का मुख्य हिस्सा बनाया.
Powered By Sangraha 9.0