Nagpur : हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी संपन्न; काटोल सुंदर कांड मंडल का आयोजन

29 Nov 2023 17:13:05
 
nagpur-harinam-sankirtan-prabhat-feri-sundarkand-mandal - Abhijeet Bharat
 
काटोल : सुंदरकांड मंडल काटोल की और से संकीर्तन का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर काटोल में शरद पौर्णिमा से किया गया था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन इसका समापन हुआl सामूहिक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l प्रभात फेरी मंगलवार सुबह 5 बजे जैन मंदिर से निकाली गई, गोडे प्लॉट धंतोली अंबादेवी मंदिर से श्री राधाकृष्ण मंदिर मे समापन हुआ l सामूहिक आरती डॉक्टर संजय टावरी, के उपस्थिती मे हुईl पंडित शरद अग्रवाल के श्रीमुख से श्री पूर्ण मा धर्म ज्ञान की गंगा अविरल प्रभावित होती रहीl जिसमे सभी भक्त जनों के लिए प्रसाद के साथ दूध का वितरण किया गया.
 
ब्रह्म मुहूर्त मे दीपमालाओ से मंदिर सजा, भगवान राधाकृष्ण के मनमोहक श्रृंगार के साथ मंदिर के भाव दीप सजावट ने मन मोह लियाl सभी समाज की स्त्री पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l प्रबोधिनी देवठाणे एकादशी तुलसी विवाह के दिन पंडित सुशील शर्मा के साथ मंत्रोच्चार मंगलाष्टक के साथ तुलसी विवाह संपन्न हुआl तुलशी विवाह की व्यवस्था नबीरा परिवार की और से किया गया l प्रेम नबीरा के द्वारा सुंदर झांकी सजाई गई, पावनपुनीत कार्तिक माह का भरपूर लाभ कार्टून वास येऊनही लियाl सतीश राठी ,बंटी बिसानी, की ढोलक की थाप और देवेंद्र डांगरा के द्वारा शंख ध्वनी से शहर के चारो दिशाओ मे ब्रह्म मे होने का ऐहसास कराती रही l गोविंद नबीरा ,अरुण व्यास, संदीप भुतडा, कमलेश पालीवाल, अमन चांडक, संदीप अग्रवाल, श्याम पालीवाल, जीवन दमानी, पूर्व नगराध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, रमेश सावल, सुशील अग्रवाल किरण बिसानी, सरिता नबीरा, डॉक्टर छाया टावरी, सरला अग्रवाल ,दुर्गा पालीवाल ,रेखा भुतडा ,पुष्पा सावंल, पदमा परमाल, सुनयना चौहान, सरिता मोहिते, कीर्ती चांडक ने सहयोग दिया l
Powered By Sangraha 9.0