नागपुर : नागपुर शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा इमामवाड़ा पुलिस थाने के रामबाग निवासी कुख्यात गुंडे रितिक उर्फ काल्या विक्की खोब्रागडे (23) के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये है। उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।
रितिक के खिलाफ इससे पहले इमामवाड़ा पुलिस थाने में घातक हथियार लेकर मारपीट करने,जबरी चोरी, गैर कानूनी रूप से भीड़ जमा कर हत्या करने, डकैती की पूर्व तैयारी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस अपराधी के खिलाफ इससे पहले साल 2020 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी ।साल 2021 में भी उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई हुई थी। बावजूद इसके उसके स्वभाव में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ था। जिसके चलते ही दोबारा उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया था। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा उसे नासिक मध्यवर्ती कारागृह में भेजने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है।