Nagpur Crime : निर्जन घरों से चोरों ने उड़ाया 9.34 लाख का माल

29 Nov 2023 17:25:54
 
nagpur-burglary-stolen-cash-jewelry - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : नंदनवन और यशोदरा नगर थानाक्षेत्र में चोरों ने आस पडोस के 2 घरों में सेंधमारी करते हुए 9,34,100 रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महानंद सोसायटी, चिटणीस नगर निवासी अरुण बदलूजी शाहू (61) अपने बेटे के साथ काम पर गये थे. दोपहर करीब 1.45 बजे उनकी बहू घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गई. इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर 70,000 रुपये की नगदी और सोने-चांदी के गहनों समेत 6.11 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. चोरों ने शाहू के पडोस में स्थित दिनेश रामराव तितरमारे के घर को निशाना बनाया. उनके यहां से 4,100 रुपये नगद और कीमती गहनों समेत 6,15,100 रुपये का सामान चोरी कर लिया. करीब 1 घंटे बाद शाहू ही बहू घर लौटी तो चोरी का पता चला. कुछ ही देर में तितरमारे के यहां भी चोरी की बात सामने आई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
 
चोरी की दूसरी घटना यशोदरा नगर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई है। यशोदरा नगर पुलिस थाने के भीलगांव निवासी एक व्यक्ति को अपने घर पर ताला लगाकर ससुराल में जाना उस समय महंगा पड़ गया जब अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर नगदी सहित करीब 3.19 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भीलगांव,लोकविहार पार्क,प्लॉट नंबर 49/189 निवासी ओमप्रकाश महिपाल ठाकुर बताया जा रहा है।25 नवम्बर की शाम करीब साढ़े 4 बजे के दौरान ओमप्रकाश अपने घर को ताला लगाकर महसाला स्थित अपने ससुराल में गए हुए थे।उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी लोहे की अलमारी से सोने- चांदी के आभूषण नगदी 1.30 लाख सहित करीब 3.19 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया।ओमप्रकाश जब 27 नवंबर को अपने घर वापिस पहुँचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0