Amravati Crime : सुनार की हत्या करने वाला जेलबंद; 5 हजार नहीं देने पर कर दी हत्या, पुलिस ने महज 36 घंटे में पकड़ा आरोपी

29 Nov 2023 14:58:46
 
amravati-crime-murder-robbery-roshan-tambatkar - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : तिवसा के 55 वर्षीय सुनार संजय मांडले की घर में घुसकर हत्या करने और 75 लाख के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा एक कंस्ट्रक्शन वर्कर है और पिछले 3 से 4 महीने से मांडले के घर पर काम कर रहा था. उसे स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस जटिल मामले को महज 36 घंटे में सुलझा लिया.
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम रोशन तांबटकर (26, निवासी देउरवाड़ा कौंडन्यापुर) बताया गया है। सभी दिशाओं से जांच के बाद मिले निष्कर्षों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने रोशन तांबटकर को हथकड़ी लगा दी है। इस घटना से पूरा जिला दहल गया. घटना के वक्त मांडले घर पर अकेले थे, उनकी पत्नी और बेटा वैशाख अस्पताल के काम से अमरावती आये थे.
 
उस वक्त रोशन तांबटकर मांडले के घर गया. घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाकर उसने संजय मांडले के सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने घर की अलमारी में रखे सोने के गहने और नकदी लूट ली. शिकायत में करीब 74 लाख 68 हजार का माल हड़पने का जिक्र है.उसने मांडले से 5 हजार रुपए निकालने को कहा था। लेकिन मांडले ने देने से इनकार कर दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि हत्या उसने ही की है. हालांकि, पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि आखिर मामला क्या है।
 
रोशन ने हत्या की और मौके से फ़रार हो गया। सोमवार की रात मांडले की हत्या की खबर गांव में फैली तो वह रात करीब आठ बजे नागरिकों की भीड़ में मांडले के घर पहुँचा. इतना ही नहीं, अगले दिन यानी मंगलवार को वह अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ. इसी बीच स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने सोमवार रात ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया। सख़्ती से पूछताश ने बाद उसने हत्या की बता क़बूल की.
Powered By Sangraha 9.0