Nagpur Suicide : तनाव के चलते महिला ने की आत्महत्या

28 Nov 2023 16:21:38
 
nagpur-suicide-woman-mental-health-struggles - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : स्वास्थ्य समस्याओं और बड़े बेटे के पागल होने के तनाव से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगा ली। यह घटना एमआईडीसी थाना क्षेत्र की है। मृतक महिला की पहचान श्रमिक नगर निवासी यशोदा रामचंद्र मोहारे (55) के रूप में हुई है। यशोदा पिछले पांच साल से बीपी और डायबिटीज से पीड़ित थीं। इसलिए वह चिढ़ने लग जाती थी।
 
बड़ा बेटा पागल था इसलिए भी वह तनाव में थी। इसी तनाव के चलते रविवार की रात उसने अपने घर की छत की बल्ली में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। रात के करीब साढ़े नौ बजे घटना सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0