नागपुर : परिवार के गांव से बाहर होने का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर नकदी और आभूषण समेत 1 लाख 70 हजार रुपए का माल लूट लिया। यह घटना बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जयदुर्गा सोसायटी, मनीषनगर निवासी श्रुति मयूर गजभिये (33) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पिछले शनिवार को श्रुति घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ घर चली गई थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपी खिड़की की ग्रिल तोड़कर उनके घर में घुस गया। बेडरूम की अलमारी से सोने के आभूषण, लैपटॉप और नकदी 80 हजार समेत 1 लाख 70 हजार रुपए का सामान चोरी करने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। रविवार सुबह जब गजभिए परिवार घर लौटा तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।