नागपुर : यशोधरानगर पुलिस के दस्ते ने गश्त के दौरान डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में कोलबा स्वामीनगर निवासी सचिन उर्फ अजगर अशोक कुमार साहू (25); म्हाडा कॉलोनी, नारी रोड निवासी साहिल उमेश शेंडे (19); शेख सलमान शेख नवाब (25) और अर्जुन संजय मेश्राम (19) का समावेश है। उनका एक साथी अहफाज खान (22) कुन्दनलाल गुप्तानगर निवासी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रात के करीब 12 बजे पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि किनखेड़े लेआउट इलाके में रेलवे परिसर के पास कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो चारों आरोपी बिना ज्यादा मशक्कत के पुलिस के हाथ लग गए। वहीं दूसरी ओर अहफ़ाज़ भागने में सफल हो गया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी के दौरान तलवारें, चाकू, छुरियां, धारदार हथियार, लाठियां और रस्सियां मिलीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट की तैयारी का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।