Akola : मुस्लिम और ओबीसी निशाने पर; राज्य में 3 दिसंबर के बाद दंगे की आशंका, प्रकाश आंबेडकर के दावे से मची खलबली

28 Nov 2023 16:48:18
 
akola-communal-tension-ambedkar-warning - Abhijeet Bharat
 
अकोला : राज्य में 3 दिसंबर के बाद कई जगहों पर दंगे होने की आशंका है। ऐसा अलर्ट सभी पुलिस स्टेशनों को मिला है। यह दावा वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने किया है। आंबेडकर ने यह भी कहा कि पुलिस को निर्देश है कि 6 दिसंबर के बाद कुछ भी हो सकता है. साथ ही देश में मुस्लिमों और ओबीसी को भी निशाना बनाया जा रहा है.
 
आंबेडकर ने कहा, राज्य में कई जगहों पर दंगे की स्थिति है. हर थाने को अलर्ट कर दिया गया है. वैसे भी 6 दिसंबर के बाद कुछ भी हो सकता है. यह चार राज्यों के चुनाव के बाद होगा. मुस्लिमों और ओबीसी आरक्षण को निशाना बनाया जा रहा है. समाज में अशांति फैल रही है. जिनका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।'
 
2024 के बाद मोदी नहीं होंगे देश के प्रधानमंत्री : आंबेडकर
 
आंबेडकर ने कहा, हम महात्मा फुले द्वारा शुरू किये गए संघर्ष का फल चख रहे हैं। सामाजिक एवं धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त हुई। आज देश में हिंदुओं की मौजूदगी के बावजूद देश में फिर से वैदिक परंपराओं को शुरू करने की मांग उठ रही है। भले ही आरआरएस या विश्व हिंदू परिषद ने यह बात न कही हो, लेकिन फडणवीस के बयान से संविधान नहीं बदलेगा. जब तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बयान नहीं देंगे हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. 2024 के बाद मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.
 
हम हर सवाल को धार्मिक चश्मे से देखते हैं : आंबेडकर
 
तीन दिन पहले मुंबई में मुस्लिम एसोसिएशन की बैठक हुई थी. 8 दिसंबर को फिलिस्तीन के मुद्दे पर मुस्लिम संगठन आजाद मैदान में बैठक करेंगे. हम उनके साथ हैं. आम आदमी को अंतरराष्ट्रीय मुद्दे के बारे में सोचना चाहिए, बीजेपी कह रही है कि इसे छोड़ दीजिए क्योंकि ये मुस्लिम मुद्दा है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि हम किसी भी सवाल को धार्मिक चश्मे से देखते हैं, हम ऐसा करने के आदी हैं.
 
मैं ओबीसी का जनक हूँ: आंबेडकर
 
प्रकाश आंबेडकर ने कहा, मैं ही हूं जिसने भुजबल को जेल से बाहर निकाला. इसके विपरीत,' उन्होंने कभी धन्यवाद नहीं कहा. मुझे किसी की जरूरत नहीं है. जरा इतिहास पलट कर देख लो, पता चल जाएगा, मैं ही ओबीसी का जनक हूं.
Powered By Sangraha 9.0