- राजीव नगर में सामने आया सनसनीखेज मामला
नागपुर : शराब की दुकान पर फिरौती मांगने पहुंचे एक ग्राहक को अपराधियों ने लूट लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन उसकी पैंट की जेब से साढ़े चार हजार रुपए छीन लिए। यह सनसनीखेज घटना एमआईडीसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत राजीव नगर में घटी। इस मामले में पुलिस ने भीम नगर के रामप्रसाद शेंडे (40) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में डर का माहौल फैल गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अक्षय सूर्यवंशी (24), आकाश उर्फ राहुल सिंह (24) दोनों राजीवनगर निवासी, आतिश शेंडे (25) वैशाली नगर निवासी, सोनू उर्फ वसीम खान (22) राजीव नगर निवासी और तुषार पेंदाम (23) गोंड मोहल्ला निवासी का समावेश है। रामप्रसाद एक राजमिस्त्री के रूप में काम करता है। वह शराब का आदी है। रात में वे राजी वनगर श्मशान घाट के पास एक शराब की दुकान पर गए। रात का समय होने के कारण दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान पांचों आरोपी वहां आ गए।
कर्मचारियों से मुफ्त में शराब मांगी गई। जब उन्होंने शराब देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मौजूद ग्राहकों को भी धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें दुकान चलानी है तो किश्तें चुकानी होंगी। रामप्रसाद को चाकू दिखाया और जबरदस्ती उसकी पैंट की जेब से 4500 रुपए निकाल लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और खदेड़ दिया गया। रामप्रसाद और दुकान के कर्मचारी थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने डकैती और रंगदारी का मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और 28 नवंबर तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।