नागपुर : एक परिवार के देवदर्शन के लिए शेगांव जाने की बात का नाजायज़ फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने निर्जन घर में सेंध लगाई और 3.15 लाख रुपए का माल लूट लिया। यह घटना बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने गणेश मधुकर डगवार (39) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। वह डेस्टिनी विज अपार्टमेंट, मनीषनगर का निवासी है।
25 नवंबर को गणेश अपने घर में ताला लगाकर देवदर्शन के लिए शेगांव चले गए थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। बेडरूम की अलमारी से कुल 3.15 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 30 हजार रुपए नकद चोरी हो गए।