Gondia Crime : प्रेम प्रसंग का खूनी अंत!.युवक ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

27 Nov 2023 18:56:53
 
gondia-love-affair-murder - Abhijeet Bharat
 
गोंदिया : गोंदिया में प्रेम प्रसंग का खूनी अंत हो गया. दरअसल, एक युवक ने अपने साथी की मदद से बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट उतार दिया। घटना सोमवार तड़के कुड़वा के गोंडी टोला रोड स्थित डॉ. अंबेडकर चौक पर हुई। प्रेम प्रसंग के इस खूनी अंत की चर्चा पूरे जिले में है.
 
मृतक की पहचान प्रज्वल अनिल मेश्राम (20, निवासी कुड़वा) के रूप में हुई है। रामनगर पुलिस के मुताबिक, प्रज्वल और दोनों आरोपी एक दूसरे के दोस्त हैं और मृतक का आरोपी की बहन के साथ अफेयर चल रहा था. इसी बात को लेकर प्रज्वल और आरोपियों के बीच पहले बहस हुई थी. लेकिन उसके बाद भी प्रज्वल और आरोपी की बहन के बीच मुलाकातें और मोबाइल फोन पर बातें होती रहीं. आरोपियों ने प्रज्वल को एक बार फिर समझाने की नियत से कुड़वा स्थित उसके घर से बाहर बुलाया. इस दौरान दोनों के बीच बहस और मारपीट हुई. इसके बाद आरोपियों ने प्रज्वल पर चाकू से वार कर दिया. इसमें प्रज्वल की मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों संकेत बोरकर (20) और आदर्श भगत (20) को गिरफ्तार किया है.
Powered By Sangraha 9.0