Gondia : 102 प्रणाली तहत एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाले चालकों ने माना विधायक विनोद अग्रवाल का आभार

27 Nov 2023 19:02:37
  • थकित 19 माह का वेतन चालाको को अदा
gondia-ambulance-drivers-salary-settlement - Abhijeet Bharat
 
गोंदिया : गोंदिया जिले में ‘102’ प्रणाली के तहत एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाती है. लेकिन 24 घंटे सेवा देनेवाले चालकों को अप्रैल 2022 से वेतन अदा नहीं किया गया था. जिसकी शिकायत लेकर एम्बुलेंस चालको ने विधायक विनोद अग्रवाल का दरवाजा खटखटाया था. मंत्रालय स्तर पर कार्यवाही करते हुए आखिरकार 8 नवंबर 2023 को 67 चालकों के खाते में प्रति व्यक्ति 3 लाख 54 हजार रुपए के हिसाब से 19 माह का वेतन जमा करवाया गया. जिसके चलते एम्बुलेंस चालकों की दिवाली अच्छे से हो पाई.
 
19 माह का वेतन खाते में जमा करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु चालको ने विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय में पहुँच कर विधायक विनोद अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किए है. जिस पर विधायक विनोद अग्रवाल ने एम्बुलेंस चालकों की समस्या का निराकरण अपने माध्यम से होने पर समाधान व्यक्त किया है.
Powered By Sangraha 9.0