नागपुर : परिवार के गांव से बाहर जाने का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर नकदी और आभूषण समेत 76 हजार का सामान चुरा लिया। यह घटना वाठोड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। पुलिस ने मिलन नगर, चांदमारी निवासी रघुनाथ दशरथ म्हैसने (39) की शिकायत मामला दर्ज किया है। 18 नवंबर को रघुनाथ अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अकोला चले गए। इसी दौरान अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गया।
अलमारी में रखे सोने के आभूषण और 30 हजार नकद कुल 76 हजार रुपए चुरा लिए। अकोला से घर लौटने पर पता चला कि चोरी हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आगे की जांच चल रही है।