Gadchiroli : पुलिस के मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने की युवक की हत्या; पिछले 10 दिनों में तीसरी घटना

25 Nov 2023 18:30:53

naxal-attack-gadchiroli-innocent-youth-murdered - Abhijeet Bharat 
गढ़चिरौली : गढ़चिरौली जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने एक निर्दोष आदिवासी युवक की हत्या कर दी है. मारे गए शख्स का नाम रामजी चिन्ना आत्राम है. गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील में कापेवांचा के पास नक्सलियों ने रामजी आत्राम की गोली मारकर हत्या कर दी। गढ़चिरौली में पिछले दस दिनों में नक्सलियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या की यह तीसरी घटना है. ये तीनों घटनाएं दक्षिण गढ़चिरौली में हुईं जहां नक्सलियों के अचानक बेहद सक्रिय होने और नागरिकों को निशाना बनाने की तस्वीर सामने आई है.
 
नक्सलियों ने आरोप लगाया की रामजी आत्राम ने पिछले साल पुलिस को नक्सलियों के बारे में कुछ जानकारी मुहैया कराई थी. बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गयी थी. यही आरोप लगाते हुए रामजी अत्राम की हत्या कर दी.
 
दस दिन में तीन की मौत
 
पिछले दस दिनों में निर्दोष नागरिकों की हत्या की यह तीसरी घटना है. 15 नवंबर को भामरागढ़ तहसील के पेंगुंडा में दिनेश गावड़े नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. 23 नवंबर को टिटोला में पुलिस पाटिल लालसू वेद्दा की हत्या कर दी गई थी. अब अहेरी तहसील में शुक्रवार रात रामजी अत्राम की हत्या कर दी गई.
 
दिनेश गावड़े की हत्या
 
27 साल के युवक दिनेश पुसु गावड़े की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी. वह लहेरी गांव का रहने वाला था. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि 15 नवंबर को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी.
 
यह घटना गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील में लहेरी पुलिस सहायता केंद्र के तहत गोंगवाड़ा से पेंगुंडा रोड पर पेंगुंडा गांव के पास हुई। लहेरी गांव निवासी दिनेश गावड़े बुधवार 15 नवंबर को काम के सिलसिले में गांव से बाहर गए थे. उस दिन वह घर नहीं लौटा. 16 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उनका शव सड़क पर मिला है. इसी के तहत पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस समय घटनास्थल पर नक्सली का एक पत्र भी रखा हुआ है. लहेरी पुलिस घटना की जांच कर रही है. बहरहाल, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और नागरिकों ने सवाल उठाया है कि आखिर नक्सली कार्रवाई पर रोक कब लगेगी.
Powered By Sangraha 9.0