प्रसूति गृह और ऑपरेशन थिएटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत

25 Nov 2023 15:25:25
 
healthcare-development-narkhed-maternity-home - Abhijeet Bharat
 
काटोल: प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, जिला खनिज फाउंडेशन नागपुर के अंतर्गत 'स्वास्थ्य' के तहत नरखेड के ग्रामीण अस्पताल में अद्यवत प्रसूति गृह और ऑपरेशन थिएटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की गई है। निर्माण के लिए 40 लाख रुपये वितरित किए गए हैं और इससे तालुक के नागरिकों और मरीजों को नरखेड ग्रामीण अस्पताल में नई अद्यवत सुविधाएं और सेवाएं मिलेंगी।
 
देशवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मुख्यमंत्री . एकनाथ शिंदेजी, उपमुख्यमंत्री . देवेन्द्रजी फड़णवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार का काटोल नरखेड विधानसभा अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर ने महागठबंधन सरकार को धन्यवाद दिया है।
Powered By Sangraha 9.0