काटोल विधानसभा में संपूर्ण ग्राम पंचायत का होगा व्यापक विकास : चरण सिंह ठाकुर

    25-Nov-2023
Total Views |
 
gram-panchayat-development-katol-charan-singh-thakur - Abhijeet Bharat
 
काटोल : काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में निर्वाचित ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए सरकार किसी भी फंड की कमी नहीं होने देगी। चूँकि नागपुर जिले से डोरली भिंगारे ग्राम पंचायत में सबसे अधिक मतों से सरपंच सुनंदा मुरलीधर रोकड़े निर्वाचित हुई हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीणों की अपेक्षाओं को पूरा करने और डोरली भिंगारे को एक आदर्श गाँव बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.ऐसा भारतीय जनता पार्टी के काटोल विधानसभा अध्यक्ष चरण सिंग ठाकूर ने कहा.
 
डोरली भिंगारे ग्राम पंचायत का चुनाव 100 प्रतिशत वोटों से जीतने वाली सरपंच सुनंदा मुरलीधर रोकड़े और सभी सदस्यों ने शुक्रवार 24 नवंबर को मतदाता आभार सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी नागपुर जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने की। पूर्व विधायक डॉ. आशीष देशमुख, डॉ. राजू पोद्दार, ऊकेश चव्हाण, दिनेश ठाकरे, किशोर रेवतकर, संजय गांधी निराधार योजना समिति काटोल तालुका अध्यक्ष राजेंद्र सरोदे, हेमंत कवाडकर, देवीदास कठाने, लक्ष्मीकांत काकडे थे l भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले और भाजपा काटोल विधानसभा अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर ने सरपंच सुनंदा रोकड़े और सभी सदस्यों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया.
 
कार्यक्रम का प्रास्ताविक आणि अतिथीं सत्कार मुरलीधर रोकड़े, सरपंच सुनंदा रोकड़े ने किया और अतिथियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कवाडकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शुभम रोकड़े ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरलीधर रोकड़े के नेतृत्व में शुभम रोकड़े, श्वेता रोकड़े, ग्राम पंचायत सदस्य राजेंद्र भोयर, विनय बुरान शामिल थे. रामू सुरतकर, सीमा जीवतोड़े, निर्मला रोकड़े, लता फोफते, वर्षा राऊत, कुंदा उइके, अलका उइके, राजू राऊत, बापुराव सोनवणे, प्रतीक रोकड़े, रोशन मोरे, शेखर नागपुरे, लक्ष्मी रोकड़े, राहुल कुंभारे, सानिक्य पांडे, योगेश राणे ने अथक परिश्रम किया.