संविधान दिवस पर सामाजिक न्याय विभाग निकालेगी संविधान रैली

24 Nov 2023 15:52:45

Constitution Day
 
 
नागपुर :
संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग ने 26 नवंबर 2023 को सुबह 8.30 बजे डॉ. बाबासाहब अंबेडकर सामाजिक न्याय भवन, नागपुर में संविधान रैली का आयोजन किया है। यह रैली डॉ. बाबासाहब अंबेडकर सामाजिक न्याय भवन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सामने से श्रद्धानंदपेठ नागपुर से रहाटे कॉलोनी, लोकमत चौक, पंचशील चौक, यशवंत स्टेडियम, वेरायटी चौक, संविधान चौक होते हुए जीरो माइल तक निकलेगी।
 
रैली को जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर संबोधित करेंगे। इस संविधान रैली में समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज कल्याण विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण इस रैली में भाग लेंगे। डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने सभी से इस रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।
 
Powered By Sangraha 9.0