Nagpur Crime : फल व्यापारी को लगाया 15.35 लाख का चूना

24 Nov 2023 19:13:50

Fraud
 
 
नागपुर :
कलमना बाजार के एक फल व्यापारी से दो व्यापारी भाइयों ने 15.35 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने नेताजी नगर निवासी रविनीश श्रीनिवास पांडे (42) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। आरोपी भाई द्वय के नाम मोहम्मद आमिर रजा और मोहम्मद फैसल रजा (दोनों कलमना निवासी) हैं।
 
पांडे की कलमना मार्केट में मां जगदंबा नाम से फल कंपनी है। वे फलों के कारोबार के साथ-साथ दलाली भी करता है। अगस्त 2020 से मार्च 2021 के बीच आरोपी रजा बंधुओं ने उनसे 97.64 लाख रुपए की मोसंबी खरीदी। माल का भुगतान थोड़ा-थोड़ा करके किया गया, लेकिन 15.35 लाख रुपए बकाया थे। इसके लिए आरोपी ने पांडे को दो चेक दिए थे। लेकिन वो दोनों चेक बाउंस हो गए। जब पांडे ने आरोपियों को इसकी जानकारी दी और पैसे की मांग की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पांडे ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0