Nagpur Crime : पुलिस के शिकंजे में फंसा सेंधमार; 65 तोला सोना समेत 44.61 लाख रुपए का माल जब्त

24 Nov 2023 18:18:25

theft
 
 
नागपुर :
पिछले 20 दिनों में सोनेगांव और प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक चोर ने आतंक फैला रखा है। उसने एक दर्जन से अधिक घरों में तोड़फोड़ की और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया है। आखिरकार क्राइम ब्रांच यूनिट वन की टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही। अब तक उसने 10 अपराधों का खुलासा किया है। पुलिस ने उसके पास से 65 तोला सोना और 44.61 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बोरकुटे लेआउट, बुटीबोरी निवासी अमोल महादेव राउत (34) के रूप में हुई है। अमोल एक वांछित अपराधी है। इससे पहले उसके खिलाफ चोरी के 14 मामले दर्ज हो चुके हैं। पिछले 20 दिनों से वह शहर में खुले आम घूम रहा था। उसने सोनेगांव थाने के अंतर्गत एक के बाद एक 8 घरों में चोरियां कीं। प्रतापनगर थाने के अंतर्गत 3 और अजनी थाने के अंतर्गत 1 मकान के ताले भी तोड़े। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस भी परेशान थी। पुलिस थानों के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम भी जांच में जुट गई थी। फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस अमोल तक पहुंची। पूछताछ में उसने अब तक 10 अपराधों का खुलासा किया है।
 
और भी घटनाओं का होगा खुलासा
गिरफ्तार आरोपी से 5 6 और वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने उसके पास से सोने के आभूषण के साथ साथ 6.92 लाख रुपए कैश, 636 ग्राम चांदी, 280 अमेरिकी डॉलर, गाड़ी और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। डीसीपी सुदर्शन के मुताबिक, अमोल की शिक्षा सिर्फ आठवीं कक्षा पास तक की है। उसका घर पर ही सिलाई का कारोबार है। शाम को दुकान बंद करने के बाद वह दोपहिया वाहन पर घूमने निकल जाता है। 7 से 10 बजे तक बंद घरों की रेकी करता है। रात दो बजे के बाद चोरी करता है। वह ताले और दरवाजे की कुंडी तोड़ने में माहिर है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह घर के सीसीटीवी डीवीआर भी चुरा रहा था। इसके बाद उसने डीवीआर को नाले में फेंक दिया। दिवाली पर छुट्टी होने के कारण लोग बाहर जाते हैं। इसके कारण चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
Powered By Sangraha 9.0