Nagpur Crime : रेहान कुरेशी पर लगा एमपीडीए

23 Nov 2023 16:43:27
 
rehan-kureshi-mpda-act-charges - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : कई दिनों से अपराध में सक्रिय रेहान वकील कुरेशी (23) शिवनगर, वंजारा निवासी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने एमपीडीए दर्ज किया है। रेहान के खिलाफ कपिलनगर, पाचपावली, कोतवाली, काटोल और यशोधरानगर पुलिस थानों में चोरी, डकैती की तैयारी, दंगा, आर्म्स एक्ट, लोगों को जान से मारने की धमकी देना और अवैध बूचड़खाना चलाकर गायों की हत्या करने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
 
इस वर्ष उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई, लेकिन वह नहीं सुधरा। इसलिए यशोधरानगर पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड का विश्लेषण कर क्राइम ब्रांच के माध्यम से एमपीडीए का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त को भेजा है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने उन्हें एमपीडीए के तहत येरवडा जेल में रखने का आदेश दिया।
Powered By Sangraha 9.0