Nagpur Crime : कर्ज दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी

21 Nov 2023 13:44:29
 
online-loan-scam-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : बैंक से कर्ज दिलाने के नाम पर एक साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति से 5.11 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में बेलतरोड़ी पुलिस ने रेवतीनगर निवासी प्रशांत मदन बोका (43) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
 
प्रशांत को पैसों की जरूरत थी। उन्होंने फेसबुक पर पर्सनल लोन के संबंध में एक विज्ञापन देखा। उन्होंने दिए गए लिंक को खोला और एक फॉर्म भरकर अपनी जानकारी भर दी। कुछ देर बाद अजय प्रेमचंद कुमार नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए आधार कार्ड, पासबुक और पैन कार्ड की फोटो मांगी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 4550 रुपए जमा करने को कहा। इसके बाद उसने अधिक रकम का लोन दिलाने का झांसा दिया और समय-समय पर अलग-अलग कारण बताकर 5.11 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। एक माह बाद भी प्रशांत को कर्ज नहीं मिला। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। जैसे ही प्रशांत को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0