Nagpur : राकांपा अल्पसंख्यक विभाग ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

    21-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-slum-rehabilitation-manpa-commissioner - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक विभाग नागपुर शहर की ओर से मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी साहब को स्लम नूजूल झोपड़पट्टी पुनर्वास निवासी नागरिक को के घर मकानो को मनपा प्रशासन द्वारा मालकी पट्टे वाटप नागपुर शहर महानगर के विभागीय झोनो के अधिकारीयों के मार्फत वितरण करने के प्रति निवेदन दिया गया। शहर के उत्तर नागपुर विभाग में भारी संख्या में स्लम नूजूल झोपड़पट्टी इलाके बस्तीया होने के कारण आषी नगर झोन क्रमांक 9 से शहर में प्रभाग क्रमांक 6 टेका नई बस्ती, ताज नगर, पानी टंकी तबरेज नगर, प्रभाग क्रमांक 2 इंदौरा माया नगर, नारी सन्याल नगर,प्रभाग क्रमांक 3 /4/ यशोधरा हमीद नगर संघर्ष नगर, मानजरी शिव नगर, संजय गांधी नगर, वानजरा , गुलशन नगर,मालकी पट्टे वाटप का कार्य शुरू किया जाए एसा निवेदन के माध्यम से मनपा आयुक्त को दर्शाया गया है। शिष्टमंडल के माध्यम से राकांपा अल्पसंख्याक विभाग नागपुर शहर अध्यक्ष वसीम लाला ने पत्रकार मिडिया को बताया कि नागपुर शहर के निवासी नागरिक पिछले कई वर्षों से मनपा में टैक्स कर बिजली पुरवठा पानी बिल भर रहे हैं।
 
नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा मालकी पट्टे वाटप के फार्म भी शहर के निवासी नागरिको ने भरे हैं। राज्य सरकार के जी आर के अंतर्गत शहर की स्लम नूजूल झोपड़पट्टी रहेवासी नागरिको के मकान इसमें आते हैं। इस लिए इस विषय को मनपा गंभीरता से ले और नागपुर शहर निवासी नागरिक को अपने रहते घर मकानो के मालकी पट्टे मनपा द्वारा जल्द से जल्द वितरण करें। इस तरह की राकांपा ने निवेदन द्वारा मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश युवा सचिव सय्यद सुफियान, उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, महासचिव शादाब खतीब, उमर कुरैशी, उत्तर नागपुर अध्यक्ष मोहसिन कुरैशी आदि उपस्थित थे।