Amravati : पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील गुरुवार को अमरावती जिले के दौरे पर

21 Nov 2023 19:00:42
 
chandrakant-patil-amaravati-district-visit - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल 23 नवंबर, गुरुवार को अमरावती जिले के दौरे पर हैं. उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पालक मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अमरावती जिले का यह उनका दूसरा दौरा है। दौरे के दौरान 24 नवंबर को सुबह जिला योजना समिति की बैठक होगी।
 
सूत्रों के मुताबिक पालक मंत्री 23 नवंबर को दोपहर में अमरावती पहुंचेंगे. कुछ विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे यहीं रुकेंगे। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को वह जिला योजना समिति की बैठक लेंगे. बैठक सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के योजना भवन में शुरू होगी. इस अवसर पर सभी व्यवस्थाओं को सूचित कर दिया गया है तथा सभी विभागाध्यक्षों को बैठक में उपस्थित होने हेतु सूचित कर दिया गया है।
 
डीपीसी के मौके पर जिला योजना कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है और सभी संबंधित एजेंसियों से समीक्षा कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि इस साल की योजना के मुताबिक कितने काम निर्धारित किये गये हैं. बैठक के दौरान जहां पिछले वित्तीय वर्ष के खर्च की समीक्षा की जा रही है, वहीं चालू वित्तीय वर्ष की योजना भी तय की जा रही है. डीपीसी सचिव व कलेक्टर सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में जिला योजना अधिकारी अभिजीत मस्के इसकी तैयारी कर रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0