चंद्रपुर : वर्धा नदी में तीन लोगों के डूबने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। मृतकों में चंद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गोविंदा पोडे भी शामिल हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज दोपहर बल्लारपुर तहसील के नंदगांव पोडे में हुई। घर में एक व्यक्ति के अस्थि विसर्जन करने गए तीनों डूब गए। इससे इलाके में शोक का माहौल है. दरअसल, गोविंदा पोडे अपने चाचा के अस्थि विसर्जन के लिए गांव के पास वर्धा-इरई नदी के संगम पर गए थे। उस वक्त उनका परिवार भी उनके साथ था. इसी दौरान उनका बेटा चेतन पोडे और उनका भतीजा गणेश नदी में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख गोविंदा पोडे ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन दुर्भाग्य से तीनों की नदी में डूबकर मौत हो गई. बचाव दल ने सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।