नागपुर : पणजी में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों के मिनी गोल्फ इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता नागपुर के खिलाड़ी पार्थ हिवरकर, सुदीप मानवटकर और कंचन दुबे और रजत पदक विजेता पायल साखरे और निहाल बागमारे और कोच डॉ विवेक साहू को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सम्मानित किया।
भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार, गोवा ओलंपिक संघ और गोवा सरकार के सहयोग से 1 से 3 नवंबर तक गोवा के पणजी में मीरामार बीच पर मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। खिलाड़ियों के सत्कार समारोह में पूर्व महापौर संदीप जोशी, रितेश गावंडे, साहेबराव इंगले, दिलीप दिवे, रमेश शिंगारे और अजय हिवरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे।