नागपुर : भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त चंद्रभान पराते एवं प्रदीप कुलकर्णी ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदानों को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त कुलकर्णी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। अमित हाड़के, सहायक अधीक्षक अक्षय रोटकर सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।