नागपुर : भारत की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री 'भारत रत्न विजेता', 'शक्ति स्वरूप' इंदिरा गांधी (19 नवंबर 1917-31 अक्टूबर 1984) की 105वीं जयंती रविवार को सदर स्थित नागपुर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय में मनाई गई। राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 'नामप्रविप्रा' के अतिरिक्त महानगर आयुक्त अविनाश काटड़े ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर 'नासुप्र' के नगर नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक आर.डी. लांडे, 'नासुप्र' के स्थापना अधिकारी विजय पाटिल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गणेश खरतमल और सहायक स्थापना अधिकारी डे तथा 'नासुप्र' और ''नामप्रविप्रा' के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित थे।