काटोल : कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी में बुधवार एक नवंबर को भामटी महिला समाज द्वारा सरस्वती नगर काटोल में "करवा चौथ" मनाया गया l सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ व्रत है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नी निर्जला व्रत रखती है l काटोल शहर में महिलाओं ने चांद देखकर अर्ध्या देकर व्रत का समापन किया l महिलाओं ने करवा चौथ त्यौहार विधि पूर्वक मनाया l महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा l
राधा चौहान, पदमा परमाल, तारा भारद्वाज, माधवी खिंची, संगीता चौहान, सुनयना चौहान, पूजा राठोड, चेतना चौहान, रश्मि मुन्नी चौहान, कंचन चौहान, दामिनी भारद्वाज, वैशाली भारद्वाज, हिमांशी चौहान, दिया कछवाह, आदि ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर व्रत का पालन किया। विवेक राठोड ने पुरुषों से महिलाओं की तरह "निर्जला व्रत" रखकर अपनी पत्नी के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील की l इस अवसर पर उदयसिंह परमाल, गुलाब चौहान, नरेंद्र भारद्वाज, विवेक राठोड, विकल परमाल, नरेंद्र चौहान, सुरेश चौहान आधी ने अपनी पत्नी को जल पिलाकर,मिठाई खिलाकर व्रत का समापन किया l