गोंदिया : गोंदिया जिले में चार दिन बाद हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जिले की चार ग्राम पंचायतों के आम चुनाव तथा तीन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में 4,690 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. लेकिन कुछ जगहों पर उम्मीदवार के आवेदन नहीं आने व केवल एक ही आवेदन आने से वहां चुनाव नहीं होंगे।
कई सीटों पर निर्विरोध चुनाव
जिले की चार ग्राम पंचायतों में आम चुनाव एवं 10 ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए सदस्यों के 10 स्थानों के लिए उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई थी. लेकिन देवरी तहसील में उपचुनाव में मेहताखेड़ा गांव में केवल एक आवेदन आया है. वहीं कन्हालगांव व बोरगांव में एक भी आवेदन नहीं आने से तहसील में चुनाव कराने की जरूरत नहीं है. सालेकसा तहसील में तिरखेड़ी व पाऊलदौना में सदस्यों की एक एक सीट के लिए एक-एक आवेदन आने की वजह से चुनाव निर्विरोध हुए हैं. तिरोड़ा तहसील के बोरगांव में सदस्यों की एक सीट के लिए केवल एक आवेदन आने से वहां भी चुनाव निर्विरोध हुआ है. इसके अतिरिक्त अर्जुनी मोरगांव तहसील के कुंभीटोला में सदस्य पद के लिए केवल एक ही आवेदन आने से निर्विरोध चुनाव हुआ है।
मतदाता तक पहुंचने के लिए लगा रहे जोर
आगामी 5 नवंबर को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. इसके लिए केवल चार दिन शेष रहे हैं. इसकी वजह से गांव-गांव में प्रचार का माहौल है. वहीं आम चुनाव वाले गांव में चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है. उम्मीदवार अपने-अपने मतदाता तक पहुंचने के लिए व उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
आम चुनाव एवं उपचुनाव वाले गांवों में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है. इसमें गोंदिया तहसील की माकड़ी में 463, गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में 185, सड़क अर्जुनी तहसील के श्रीरामनगर में 286 महिला मतदाता है. वहीं तिरोड़ा तहसील की चुरडी में 211, अर्जुनी मोरगांव तहसील की येरंडी-देवलगांव में 604, आमगांव तहसील की जांभुरटोला में 451 व वड़द में 211 पुरुष मतदाता हैं. जहां पर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या ज्यादा है. इस चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक रहेंगी।