नागपुर : एमआईडीसी थाना अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान भंडारा के भूगांव मोंढा निवासी समीर टीकाराम गनागे (20) के रूप में की गई है। समीर पिछले दो महीने से सीखो कमाओ योजना के तहत महिंद्रा कंपनी में काम कर रहा था और पारधी नगर इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था।
शुक्रवार शाम को उसने अपने कमरे में पंखे से मफलर बांधकर फांसी लगा ली। घटना शाम करीब पांच बजे सामने आई और पुलिस को सूचना दी गई। समीर की आत्महत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।