Nagpur Crime : डकैती की तैयारी कर रहे चार गिरफ्तार

19 Nov 2023 13:41:16
 
nagpur-crime-dacoity-preparation-arrest - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : न्यू कामठी पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को डकैती की तैयारी कर रहे बदमाशों के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। एक आरोपी भागने में सफल रहा। बादल संजय संतापे (20) रामानगर, कामठी निवासी; रूपेश राजू लारोकर (22) पार्वती नगर, कलमना निवासी; आशीष उर्फ चिपड्या मामा बागड़े (30) जयभीम चौक, कामठी निवासी और मोहम्मद जुबैर मोहम्मद आरिफ (37) वाल्मिकी नगर, कामठी निवासी के रूप में हुई है।
 
पुलिस फरार आरोपी अशफाक की तलाश कर रही है। आधी रात को, कामठी पुलिस की एक नई टीम थाने के भीतर गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि अजानी गांव में कुछ असामाजिक तत्व जुटे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो उक्त आरोपी हथियार के साथ मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अशफाक भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से लूट में प्रयुक्त तलवार, चाकू, रस्सी, रॉड और धारदार सामान बरामद हुआ। आगे की जांच चल रही है।
Powered By Sangraha 9.0