नागपुर : स्व बाबूराव वंजारी ने समाज के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्व बाबूराव वंजारी को इन शब्दों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने सौहार्दपूर्ण रवैये के कारण वे सभी दलों और सभी मतों के संगठनों के बीच लोकप्रिय बन गए। नागपुर जिला तेली समाज सभा ने सोमवारी क्वार्टर स्थित संताजी सभागृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक टेकचंद सावरकर, गिरीश पांडव, विजया मारोतकर उपस्थित थे। गडकरी ने कहा, 'बाबूराव वंजारी से मेरा 45 साल का प्यार भरा रिश्ता था। उनके साथ सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में कार्य करने के अनेक अवसर प्राप्त हुए। मैंने सोचा कि उनमें से सार्वजनिक संग्राहक विशेष था। वे मुसीबत के समय लोगों के पास दौड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। वे समाज में एक-दूसरे से असहमत लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास करते थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाबूराव वंजारी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उनका अभिवादन किया।