Nagpur Accident : बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

17 Nov 2023 17:32:09

Nagpur Accident
 
नागपुर :
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना अजनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। मृतक की पहचान विशाल मनोहर कोसरे (27) डोंगरगांव, गोंदिया निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
 
बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे विशाल मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31/डीपी 8554 पर अजनी के शताब्दी नगर से गुजर रहा था। लोहार समाज भवन के पास तेज रफ्तार कार एमएच 40/ईएच 6303 के चालक ने विशाल को जोरदार टक्कर मारी और चालक घटनास्थल से भाग गया। सिर पर चोट लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और विशाल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई। इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0