Nagpur Crime : युवक ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

16 Nov 2023 14:39:43
 
nagpur-youth-suicide-tragedy-ashish-meshram - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : यशोधरा नगर पुलिस थाना अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आशीष पुरुषोत्तम मेश्राम (36) कुन्दन लाल गुप्ता नगर निवासी के रूप में हुई है। आशीष शराब का आदी था। वह पेंटिंग करता था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।
 
मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। पड़ोसियों की मदद से जब उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो उसका दुपट्टे से गला घोंटा हुआ मिला। उसे तुरंत नीचे उतारकर इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशीष की आत्महत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0