Nagpur Crime : पुलिस के शिकंजे में फंसा वाहन चोर; चार वाहन किए गए जब्त

16 Nov 2023 15:47:55

nagpur-vehicle-theft-arrest - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने तहसील पुलिस थाने के अंतर्गत वाहन चोरी के एक मामले में एक वांछित चोर को गिरफ्तार किया है। वह शहर और ग्रामीण इलाकों से दोपहिया वाहन चुराता रहता था। पूछताछ में उससे तीन अन्य चोरों का भी पता चला। पुलिस ने उसके पास से चारों दोपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं।
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम सैयद नौशाद मुनव्वर अली (42) यादवनगर, रानी दुर्गावती चौक निवासी है। 4 नवंबर की रात 10 से 11 बजे के बीच शिवम सुरेश टेम्भुरने (23) बच्चे को लेकर मेयो अस्पताल आया। उन्होंने अपनी बाइक क्रमांक एमएच-31/डीजे-7001 मेयो अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली। तहसील पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने घटना की समानांतर जांच शुरू की।
 
सीसीटीवी फुटेज से नौशाद का सुराग मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने शिवम की बाइक चुराने की बात कबूल कर ली। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत से पुलिस हिरासत में ले लिया गया। इस बीच गहन पूछताछ में उसने बताया कि उसने तहसील, पाचपावली और मौदा थाने से एक-एक तीन गाड़ियां चोरी की हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की चार गाड़ियों समेत सवा लाख रुपए का माल बरामद किया है। आगे की कार्रवाई के लिए उसे तहसील पुलिस को सौंप दिया गया है।
Powered By Sangraha 9.0