नागपुर : कोराडी पुलिस थाने के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बडवाईक लेआउट, न्यू बोखारा निवासी सूरज वासुदेव सोनटक्के (31) के रूप में हुई है। सूरज कोराडी पावर प्लांट में वेल्डर था। सोमवार आधी रात को सूरज ने अपने आवास की छत के हुक में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह, उसके परिवार ने उसे लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। सूरज की आत्महत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।