Buldhana : इंसानियत शर्मसार! सड़क किनारे मिला पैर कटा नवजात बच्ची का शव; तहकीकात में जुटी पुलिस

16 Nov 2023 16:13:56
 
infant-found-dead-buldhana-police-investigation - Abhijeet Bharat
 
बुलढाणा : बुलढाणा के संत नगरी शेगाव में सड़क किनारे एक बच्ची का एक पैर कटा शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखने से लग रहा है कि पैर काटकर बच्ची की हत्या की गई है. वहीं पुलिस नवजात के शव को किसी आवारा कुत्ते द्वारा खाये जाने का शक है.
 
जानकारी के अनुसार, यह मामला शेगांव के रिहायशी इलाके लखपति क्षेत्र का है. यहां से गुजर रहे कुछ लोगो की नजर सड़क पर पड़ी नवजात बच्ची के शव पर पड़ी तो हड़कप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव मिलने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर कई घर है. इस वजह से अमूमन यहां भीड़ रहती है, लेकिन दिवाली होने की वजह से परिसर में सन्नाटा था. जब लोगों ने शव देखा तो लोगों में दहशत फैल गई. चौकाने वाली बात यह है कि इस एक दिन की बच्ची का एक पैर कटा हुआ पाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में नवजात को छोड़ने के बाद कुत्तों ने उसका पैर खा लिया होगा। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची अनैतिक संबंध से पैदा हुई होगी, इसलिए उसे ऐसे फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और इस संबंध में कोई जानकारी होने पर संपर्क करने की अपील की है।
Powered By Sangraha 9.0