वाडी : भाजपा वाड़ी मंडल एवं वाड़ी शहर द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 147 वीं जयंती दत्तवाड़ी में विधायक समीर मेघे के जनसंपर्क कार्यालय में मनाई गई। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा की छवि की पूजा-अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वाडी मंडल अध्यक्ष आनंदबाबू कदम, मंडल उपाध्यक्ष गोविंदराव रोडे, मंडल उपाध्यक्ष कमल कनोजे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुजीत नितनवरे, जिला महासचिव केशव बंडारे, अभिजीत जोशी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश मंथापुरवार, कमलाकर इंगले, मंडल अध्यक्ष प्रकाश दावरे, लावा सरपंच ज्योत्सना नितनवरे, सुजाता सुखदेवे, रेखा कोरम, योगेश शेंडे, इशांत राऊत, उत्तर भारतीय वाडी मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, परिवहन अध्यक्ष राकेश चिल्लुरे, उमेश साहू, पद्माकर दांडेकर, भीमराव मोटघरे, नेखराव अभ्यंकर, अभय कुनावर, नाना गांवडे, अनिल भाटिया, विनय कांबले, प्रवीण तायडे, दिनेश प्रसाद आदि कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।