रिश्तेदार ने किया महिला का यौन शोषण, आरोपी की तलाश जारी

15 Nov 2023 16:18:38
 
nagpur-family-member-sexual-assault-case - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : एक व्यक्ति ने अपने ही महिला रिश्तेदार का यौन उत्पीड़न किया। यह सनसनीखेज घटना अजानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। पुलिस ने 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम मिहिर विश्वनाथ साना (विश्वकर्मा नगर निवासी) है। मिहिर गढ़चिरौली के मूल निवासी हैं। पीड़िता भी गढ़चिरौली की रहने वाली है।
 
अप्रैल महीने में रिश्तेदार के बच्चे की हालत गंभीर होने पर पीड़िता अपने परिवार के साथ नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल आई थी। मिहिर हॉस्पिटल के पास ही रहता है। इसलिए सभी रिश्तेदार उसके घर पर ही खाना बना रहे थे और उसे अस्पताल ले जा रहे थे। 12 अप्रैल को पीड़िता मिहिर के घर खाना बनाने गई थी। उसने पीड़िता का जबरन यौन शोषण किया। आरोपी ने महिला के साथ अश्लील फोटो भी खींच लिए थे। इसके बाद वह फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर समय समय पर पैसे वसूलने लगा। डरी हुआ पीड़िता अक्सर उसे पैसे देती रही, लेकिन मिहिर का लालच बढ़ता ही चला गया। वह पीड़िता को धमकी देकर 60 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इससे तंग आकर पीड़िता ने गढ़चिरौली के मुलचेरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
 
चूंकि घटना नागपुर की है, इसलिए मुलचेरा पुलिस ने धारा शून्य के तहत मामला दर्ज कर दस्तावेज अजनी पुलिस को भेज दिया है। अब अजनी पुलिस ने मिहिर के खिलाफ विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0