Nagpur Crime : सना खान हत्याकांड में आरोप-पत्र दाखिल

    15-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-crime-sana-khan-murder-case-police-chargesheet - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : चर्चित सना उर्फ हिना खान की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। हत्याकांड को तीन महीने बीत चुके हैं और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के 90 दिन के अंदर ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस सना की मां को न्याय दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है, तकनीकी सबूतों के साथ गवाह और पुख्ता सबूत भी जुटा रही है। साथ ही एक विशेष अधिवक्ता की भी नियुक्ति की गई है। कोर्ट चार्जशीट का अध्ययन करने के बाद आरोपी से अपराध के बारे में पूछेगी।
 
आरोपी से संस्था के अनुच्छेदों के बारे में पूछताछ के बाद आरोप तय किया जाएगा। आरोप तय होने के बाद न्यायिक प्रक्रिया शुरू होगी। तीन महीने बाद भी सना का शव नहीं मिला है। पुलिस अभी भी उसके शव की तलाश कर रही है। हालांकि सना का शव नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को मजबूत तकनीकी साक्ष्य जुटाने में काफी मेहनत करनी पड़ी है।
 
मनकापुर निवासी सना खान की जबलपुर निवासी अमित उर्फ पप्पू साहू (40) से जान-पहचान थी। एक अगस्त की रात सना अमित से मिलने जबलपुर गई थी। 2 अगस्त को उसने अपनी मां को फोन कर अपने आने की जानकारी दी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। सना से संपर्क नहीं होने पर उसकी मां मेहरूनिसा खान (54) ने मानकापुर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नौकर को जबलपुर से हिरासत में लिया। उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अमित समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अपराध के संबंध में पुख्ता सबूत
 
सना उर्फ हिना खान हत्याकांड में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है। हालांकि सना का शव नहीं मिला है, लेकिन अपराध के संबंध में पुख्ता सबूत हैं। सना के सिर पर डंडे का वार, कार की डिक्की से खून के धब्बे, आरोपी के कपड़े, डीएनए सैंपल, कार से खून के सैंपल, कार साफ करने के सबूत समेत बड़ी संख्या में तकनीकी सबूत उपलब्ध हैं। मामला अब भी जांच के अधीन है। भविष्य में पूरक आरोप पत्र दाखिल करने के लिए साक्ष्य संग्रह जारी है। इस मामले के लिए पुलिस की ओर से एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है।
 
-राहुल मदने, पुलिस उपायुक्त