Nagpur Crime : कपड़े की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, दो लाख रुपए लेकर फरार

15 Nov 2023 17:00:42
 
nagpur-crime-cash-stolen-textile-shop - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : अज्ञात चोरों ने बालकनी की ग्रिल तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और लॉकर से दो लाख रुपए कॅश चुरा लिए। यह घटना सक्करदरा थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने अजीत विवेक बनोदे (23) छोटा ताजबाग, सुर्वे लेआउट निवासी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। बनोदे की रघुजीनगर में चांदनी बार के बगल में सपना टेक्सटाइल्स नामक कपड़े की दुकान है।
रविवार शाम के करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। आधी रात को अज्ञात आरोपी दुकान की बालकनी की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गया। लोहे के लॉकर का ताला टूटा हुआ था और दो लाख रुपए की कॅश चोरी हो गई थी। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे बनोदे दुकान पर आए तो लॉकर टूटे हुए मिले। कॅश भी गायब थी। जांच करने पर दुकान की बालकनी की ग्रिल भी टूटी हुई थी। जब उसे चोरी का पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। आगे की जांच चल रही है।
Powered By Sangraha 9.0