राजकीय सम्मान के साथ किया गया जवान अक्षय भिलकर का अंतिम संस्कार

15 Nov 2023 17:07:31

military-honors-last-rites-akshay-bhilkar-nagpur - Abhijeet Bharat 
नागपुर : 14-मराठा लाइट इन्फेंट्री बटालियन के जवान अक्षय अशोक भीलकर का मंगलवार को रामटेक में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 26 वर्षीय अक्षय भीलकर की मौत 12 नवंबर को कर्नाटक के बेलगाम में मराठा रेजिमेंट सेंटर में काम करने के दौरान दुर्घटना के कारण हो गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को नागपुर लाया गया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रामटेक के अंबाला घाट पर किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय नागरिक गण मौजूद थे।
Powered By Sangraha 9.0