काटोल : माझी वसुंधरा अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ,स्वच्छ दिवाली पहल के अंतर्गत काटोल नगर परिषद में विविध गतिविधियों का क्रियान्वयन किया गया। पर्यावरण का समतोल रखने के लिए, प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्याधिकारी धनंजय बोरीकर, अभियंता मंगेश माहुलकर के निर्देशानुसार काटोल शहर में सादगी से दिवाली मनाई गई। शहर में कई स्थानों पर आकर्षक रोशनाई लगाई गई। बच्चों, महिलाओं, युवक-युवतियों ने फुलझडी जलाकर सादगी से दिवाली मनाईl