Amravati : प्राचीन मंदिर परिसर में फैली आग; सॉ मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान होने का अनुमान

14 Nov 2023 14:42:18
 
fire-accident-ram-temple-amravati - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : दीपावली की आतिशबाजी में देर रात भातकुली स्थित प्राचीन राम मंदिर जलकर खाक हो गया. सागवान से निर्मित राम मंदिर का पूरा परिसर जल गया. इस आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है, दूसरी घटना गांधीनगर के नेहरू टिंबर मार्केट स्थित राजीव छाबड़ा की सॉ मिल में आग लग गई.
 
प्राचीन मंदिर दिवाली के दिन जला
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भातकुली टाऊन में 100 वर्ष से अधिक पुराना राम मंदिर है. दिवाली की रात में मंदिर के छत पर अचानक आग लग गई, संपूर्ण मंदिर सागवान की लकड़ियों से बना हुआ था. इससे आग ने कुछ पल में ही भीषण रूप ले लिया. आग मंदिर के चारों ओर फैल गई. सूचना मिलने भातकुली पुलिस निरीक्षक प्रवीण वांगे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी दमकल गाड़ियों से मंदिर पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए सुबह 8.25 बजे तक मशक्कत करते रहे. आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
 
आग में चालीस लाख स्वाहा
 
इस भीषणआग में पूरा मंदिर जलकर खाक हो गयाइस हादसे में 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण राठी ने दर्ज कराया है. मंदिर में आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली की आतिशबाजी से मंदिर के ऊपरी छत पर आग लगी होगी, इस कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई. पुलिस विभाग जांच कर रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिसर के लोग वहां पहुंच गए थे.
 
सॉ मिल में भीषण आग
 
इसी तरह एक अन्य घटना में गांधी नगर के नेहरु टिंबर मार्केट स्थित राजीव छाबड़ा की सॉ मिल में मध्यरात्रि अचानक भीषण आग लग गई. सॉ मिल के लकड़ों में लगी आग ने कुछ मिनटों में ही भीषण रूप ले लिया. सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल गाड़ियां लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने सॉ मिल के लकड़ों और मशीन पर पानी का उपयोग कर आग बुझाई. इस आग में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.
Powered By Sangraha 9.0