विधायक राजू परवे ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

14 Nov 2023 15:12:31
 
diwali-celebration-raju-parwe-bhadri-community - Abhijeet Bharat
 
उमरेड : विधायक राजू परवे ने मांढल में भराड़ी समाज के लोगों और किन्ही में अपने माता-पिता की छत्रछाया खोने वाले पूजा और गौरव खंगार जैसे बच्चों के साथ दिवाली मनाई। रविवार को कुही तालुका के मांढल में भराड़ी समाज के बंधुओं के साथ दिवाली मनाई गई और भराड़ी समाज की वरिष्ठ महिलाओं को विधायक पर्वे ने उपहार स्वरूप मिठाइयां और कपड़े दिए और उनके साथ कुछ खुशी के पल बिताए। चर्चा सत्र में विधायक ने कहा कि इन महिलाओं के साथ दिवाली मनाते हुए ऐसा लगा जैसे मातृत्व का आशीर्वाद मिल रहा हो और मन भर आया।
 
इसके अलावा किन्ही गांव की पूजा खंगार और गौरव खंगार ने अपने माता-पिता की छत्रछाया खो दी थी। उनकी मां का निधन कैंसर के कारण हुआ था और उनके पिता की मृत्यु कोरोना के दौरान हुई थी। विधायक जी सीधे बच्चों के बीच पहुंचे और पटाखे फोड़े, उनके घर में बैठकर उनके साथ खाना खाया और उनके साथ समय बिताया और प्रेम भाव से दिवाली मनाई। विधायक राजू पारवे ने इस बात पर संतोष जताया कि हर दिवाली पर हम अपनी वजह से किसी के जीवन में खुशियों का दीपक जला पाते हैं और आज हम उसी संकल्प को आगे बढ़ाकर कुछ लोगों के जीवन में खुशियां बोने में सफल हुए है।
Powered By Sangraha 9.0