Nagpur : लावा में अनुदान निधि के ज़रिए किया गया बीज का वितरण

14 Nov 2023 15:08:48
 
agricultural-support-lavha-village-nagpur - Abhijeet Bharat
 
वाडी : लावा ग्राम पंचायत कार्यालय, नागपुर (ग्रा.) में तालुका कृषि अधिकारी की पहल पर खाद्य, पोषण सुरक्षा अभियान के तहत 2023-24 25 किसानों को 100% अनुदान, कृषि उपयोग के लिए बायो फोटिफ़ोर्ड किस्म के 40 किलोग्राम बीज, 500 मिलीग्राम तरल कंसोर्टिया का वितरण किया गया।
 
इस अवसर पर सरपंच ज्योत्सना नितनवरे, पूर्व पंस उपाध्यक्ष सुजीत नितनवरे, ग्राम सचिव संदीप उमाटे, कृषि सहायक कविता मुरकृत आदि उपस्थित थे। इस योजना से अशोक वानखेड़े, दिलीप इंगले, यादव इंगले, रामचंद्र वानखेड़े, गणेश इंगले, महेश चोखान्द्रे, नामदेव वानखेड़े, मधुकर वानखेड़े, नंदलाल नितनवरे आदि किसानों ने लाभ लिया।
Powered By Sangraha 9.0